about orbit/shell/sub-orbit/sub-shell in Hindi language from basic for all exam./10th/10+2th class
➤ कक्षा ( Orbit ) या कोष ( Shell )-
नाभिक के बाहर electron जिस वृतीय पथ पर चक्कर लगता है उस पथ को ही कक्षा कहते है।
कक्षा को K, L, M, N द्वारा दिखाते है।
बोरबरी के अनुसार किसी कक्षा में अधिकतम Electron 2n² होंगे, जहां n कक्षा की संख्या हैं।
कक्षा का नाम= K, L, M, N
कक्षा संख्या, n = 1, n = 2, n = 3, n = 4
अधिकतम e, 2, 8, 18, 32
➤उपकक्षा ( sub orbit/ sub shell )-
कक्षा को जब वृस्तित रूप से गहन अध्ययन किया गया तो उसके अंदर अलग-अलग आकृति के चार उप कक्षाय मिली जिन्हे s, p, d, f नाम दिया गया। इन उप कक्षाओ की खोज सोमर फील्ड नामक विद्वान ने किया।
➨ s- उपकक्षा - इसकी सरचना गोल होती है। इसमें अधिकतम 2e आ सकते है।
➨p - उपकक्षा - इसका आकार डमरू/डमबल के समान होता है। इसमें अधिकतम 6e आते हैं।
➨ d - उपकक्षा - इसकी सरचना डबल डमरू जैसा होते है। इसमें अधिकतम 10e आ सकते है किन्तु 4e एव 9e रह सकते है। यदि ऐसा हुआ तो वे अस्थाई हो जायेगे।
➨ f- उपकक्षा-
इसकी सरचना बहुत जटिल होती है। इसमें 5 डमरू/डमबल पाए जाते है। इसमें अधिकतम 14e रह सकते है किन्तु 6e एव 13e नहीं रह सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो वे अस्थाई हो जायेगे।
By Prashant
Comments
Post a Comment